Mulayam Singh Yadav First Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. सपा संस्थापक का पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनकी पुण्यतिथि पर बरेली सहित पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ता विभिन्न आयोजन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अखिलेश यादव इस मौके पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मुलायम का पूरा परिवार मंगलवार को सैफई में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तीन बार कुर्सी संभालने वाले मुलायम सिंह यादव का बरेली से काफी लगाव था. उन्होंने सियासत में बड़ा नाम कमाया. मुलायम सिंह यादव एक वक्त में तीसरे मोर्चे की सरकार में प्रधानमंत्री पद के करीब तक पहुंच गए. मगर, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार ने पेंच फंसा दिया. इस कारण वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाए. इस बात का जिक्र सियासी गलियारों में लंबे समय तक होता रहा. बाद में लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप सिंह से होने के बाद एक बार फिर दोनों परिवारों के रिश्ते बेहद प्रगाढ़ हो गए. नेताजी के निधन पर लालू प्रसाद का यादव का परिवार सैफई पहुंचा था. वहीं मुलायम सिंह की लोकप्रियता की बात करें तो उन्हें सपा के साथ दूसरे दलों में भी बेहद सम्मान मिला. उनके निधन पर पूरे देश से नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की. दलों की सीमा से परे उनका संबंध था.
संबंधित खबर
और खबरें