उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में एक बार फिर सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मतदाताओं को रिझाने के लिए जन विश्वास यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा गुरुवार रात बरेली आई थी. शुक्रवार को बरेली में प्रमुख रास्तों से गुजरने के बाद अयूब चौराहे पर गृह मंत्री अमित शाह रैली कर इसका समापन करेंगे.
Also Read: ‘सपा ने P, बीजेपी ने V को दी अहमियत’, अयोध्या में अमित शाह ने विपक्षियों की खूब लगाई क्लास
गृह मंत्री अमित शाह के शाम को बरेली पहुंचते ही सपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें हिरासत में लिया. इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की.
Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा के नाम दर्ज सबसे बड़ी जीत, सबसे छोटी जीत 18 वोट की
पुलिस ने काले झंडों के साथ ही मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एजाज अहमद, सैय्यद उबैस अली, गाजी तंजीम, राशिद, विशाल, अमित, सुरेश समेत कई सपाइयों को हिरासत में लिया है. इनको पुलिस थाने ले गई है. इसके साथ ही सपाइयों को घरों पर भी नजरबंद किया गया है.
आजाद समाज पार्टी (असपा) के जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी को पुलिस ने घर में नजरबंद किया है. असपा के अन्य प्रमुख नेताओं को भी नजंरबंद किया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली