धनबाद : राहुल गांधी व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

रविवार की सुबह पूर्वी टुंडी से लेकर पूरे जिला ( जिस रास्ते से उन्हें गुजरना था) में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. वहीं राहुल गांधी जिस मार्ग से जा रहे थे उस पूरे मार्ग की सफाई की गयी थी. नगर निगम का स्प्रिंकलर चलाकर सड़कों पर जल छिड़काव किया गया. इससे पूरा शहर साफ व स्वच्छ दिख रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2024 6:01 AM
an image

धनबाद : चार फरवरी धनबाद के लिए खास दिन रहा. एक तरफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी का कारकेड पूर्वी टुंडी से तेलमच्चो पुल तक था और पूरे रास्ते कार्यक्रम हुए. वहीं गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा दो सांसद व कई वीआइपी लोगों को जुटान होना था. ऐसे में जिला पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

सुबह से तैनात थे पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक

राहुल गांधी के कारकेड को पूर्वी टुंडी से निकलकर गोविंदपुर, गोविंदपुर से रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, बैंक मोड़ होते हुए बोकारो की तरफ जाना था. कई स्थानों पर राहुल गांधी को रुकना और कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राहुल की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम भी शनिवार शाम से ही लगी थी. रविवार की सुबह पूर्वी टुंडी से लेकर पूरे जिला ( जिस रास्ते से उन्हें गुजरना था) में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. वहीं राहुल गांधी जिस मार्ग से जा रहे थे उस पूरे मार्ग की सफाई की गयी थी. नगर निगम का स्प्रिंकलर चलाकर सड़कों पर जल छिड़काव किया गया. इससे पूरा शहर साफ व स्वच्छ दिख रहा था.

फुटपाथ पर नहीं दिखी दुकानें

राहुल गांधी की न्याय यात्रा और झामुमो स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को बंद करा दिया था. सभी तरफ सुरक्षा बल तैनात थे. किसी को फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं थी.

Also Read: बोकारो स्टील प्लांट का निजीकरण कर सकती है मोदी सरकार : राहुल गांधी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version