गोरखपुर : बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

कुशीनगर जिले के गोबरही चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी. जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, दूसरी छात्रा का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 8:14 PM
an image

Gorakhpur : कुशीनगर जिले के गोबरही चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी. जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, दूसरी छात्रा का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार की सुबह की है, जब दोनो छात्राएं स्कूल पड़ने जा रही थी.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने शादी का स्टीकर लगे गाड़ी के आधार पर अन्य गाड़ियों को रोक कर उसमे सवार लोगों को स्कूल में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने मामले को शांत कराया. फिलहाल कसया थाने की पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, कसया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी मोहन की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय पुत्री अर्पिता अपने दोस्त साक्षी के साथ रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे तैयार होकर घर से स्कूल की तरफ निकली थीं. अभी वह विद्यालय के पास पहुंचीं ही थी की बारात से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने उन दोनों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही अर्पिता की मौत हो गई. और साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई.

दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर हुआ फरार

दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने कार का पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नही आया. ग्रामीणों ने बताया कि कार पर चौधरी परिवार लिखा था. जिसके बाद बारात से लौट रही अन्य गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोक लिया. ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि गाड़ी में सवार दूल्हे के रिश्तेदार और चालक को उन लोगों ने पकड़ कर स्कूल में बंद कर दिया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम रतनिका श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया और उन्हें शांत कराया. जिसके बाद बारातियों को जाने दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल छात्रा का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version