भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी फाइनल में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.

By Sanjeet Kumar | August 13, 2023 8:44 AM
an image

PM Modi congratulates Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब अपने नाम किया. भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मलेशिया के खिलाफ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई! यह भारत की चौथी जीत है और हमारे खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.’

उन्होंने लिखा, ‘उनके असाधारण प्रदर्शन ने पूरे देश में अत्यधिक गर्व की भावना जगाई है. हमारे खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’ बता दें कि मैच में भारतीय टीम एक समय 3-1 से पीछे चल रहा थी, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग टीम ने जबरदस्त वापसी की. चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग भारतीय टीम ने 4-3 से मैच जीता और चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया.

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, क्या फाइनल है. ये बेहद रोमांचक रहा और सर्वश्रेष्ठ टीम ने जीत हासिल की. यह तो बस शुरुआत है और मुझे यकीन है कि एशियाई खेलों में हॉकी अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा. हम अब तक का सबसे बड़ा पदक जीतेंगे.’

खेल मंत्री ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा, ‘चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में फाइनल का रोमांचक रोमांच देखा! हाफ टाइम में 1-3 से पीछे थे. ऐसे में 4-3 के साथ रिकॉर्ड चौथी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतना आश्चर्य की बात है. टीम को मेरी हार्दिक बधाई. आपने हार के जबड़े से जीत छीन ली है.’

आपको बता दें कि भारतीय टीम चौथी बार चैंपियन बनीं है. इससे पहले भारत ने 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी. 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता रहा था, क्योंकि फाइनल रद्द हो गया था. पांच साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version