आगरा जिले में कई दिनों से एसएससी जीडी की परीक्षा चल रही है. ऐसे में आगरा पुलिस का भी खासा इंतजाम देखने को मिल रहा है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी तरह का विवाद ना हो और लगातार अवैध रूप से पेपर देने वालों की चेकिंग भी हो सके. ऐसे में आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान ताजगंज क्षेत्र के रजरई में नालंदा टाउन के सामने बने परीक्षा केंद्र पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों युवक किसी और की जगह पर परीक्षा देने आए थे.
Also Read: Agra News: पड़ोसी को कुत्ते का शौक पड़ गया भारी, कॉलोनी वालों ने पुलिस से की शिकायत
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्र के सामने चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दो युवक अरविंद पुत्र महावीर सिंह निवासी अलीगढ़ और नीरज कुमार पुत्र गिरीश चंद्र निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों लोग किसी और की जगह पर परीक्षा देने आए थे.
Also Read: Agra News: जमीन के फर्जी कागजात बनाकर ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
एसपी सिटी ने बताया कि यह दोनों मुन्ना भाई हाथरस के युधिष्ठिर और फिरोजाबाद के दीपक कुमार की जगह पर परीक्षा देने आए थे. पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह, आगरा)