SSC MTS Exam 2022 रजिस्ट्रेशन ssc.nic.in पर कल से, आवेदन करने का तरीका समेत जरूरी डिटेल्स जानें
SSC MTS Exam 2022 Registration: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी, 2023 से शुरू होगा. उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
By Anita Tanvi | January 16, 2023 12:10 PM
SSC MTS Exam 2022 Registration: कर्मचारी चयन आयोग 17 जनवरी, 2023 को एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 की नोटिफिकेशन जारी करेगा। मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसी तारीख को एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर शुरू होगी.
SSC MTS Exam 2022 Registration: आवेदन करने की आखिरी तारीख
टीयर I परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2023 तक है. परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.