Star Kids Bollywood Debut: साल 2024 में ये स्टार किड्स बॉलीवुड में मारेंगे एंट्री, लिस्ट में राशा थडानी शामिल

साल 2023 जल्द ही हम सबको कुछ अच्छी यादें देकर अलविदा कहने वाला है. ऐसे में अब सिनेमाप्रमी साल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने वाले साल में कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली है, जो फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन करेगी. वहीं कई स्टारकिड भी बॉलीवुड में एंट्री मारेंगे.

By Ashish Lata | December 20, 2023 5:47 PM
an image

साल 2023 में कई नए स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी. इसमें सबसे पहले फर्रे से अलीजे अग्निहोत्री है, फिर सनी देओल के बेटे और पूनल ढिल्लों की बेटी आई और अब जोया अख्तर की द आर्चीज से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने कदम रखा. अब साल 2024 में कई नए बड़े नाम है, जो फिल्मों में आ सकते हैं.

शनाया कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म “वृषभ” से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म को लेकर स्टारकिड अकसर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बी-टाउन में आने से पहले ही शनाया बड़ा नाम बन चुकी हैं और कई विज्ञापनों में आती हैं.

राशा थडानी

अभिषेक कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अमन देवगन के साथ राशा थडानी बॉलीवुड में एंट्री लेंगी. प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा तो नहीं पता है, लेकिन उनके फैंस मूवी और उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इब्राहिम अली खान

पटौदी-खान परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, इब्राहिम अली खान “सरजमीन” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. देशभक्ति की भावना जगाने वाले टाइटल के साथ, यह फिल्म इब्राहिम को वर्ल्डवाइड पहचान दिलाएगी.

पश्मीना रोशन

रोशन परिवार से आने वाली पश्मीना अपनी खूबसूरती से अच्छे-अच्छों को मात देती हैं. स्टारकिड की झोली में दो फिल्में हैं, जिसमें पहला “इश्क विश्क रिबाउंड” है, वहीं दूसरी टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी अनटाइटल्ड फिल्म है.

अमन देवगन

अमन देवगन बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बहन नीलम के बेटे हैं. वह रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. ये मूवी एक्शन से भरपूर होगी.

अहान पांडे

चंकी पांडे के बेटे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे भी बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा की मूवी में दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version