सरायकेला/चांडिल, शचिंद्र कुमार दाश : भूमिज विद्रोह के महानायक गंगा नारायण सिंह की जयंती पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने मंगलवार को ईचागढ़ के नीमडीह में भूमिज आंदोलन के महानायक क्रांतिवीर गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों की संघर्ष गाथा धरती पुत्रों को जुल्म और अन्याय से लड़ने की ताकत देता है. साथ ही अतीत में पुरखों के संघर्ष की याद भी दिलाता है. झारखंड के सभी महानायकों की संघर्ष गाथा को स्कूलों एवं कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया जाना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी वीर लड़ाकों की शहादत से वाकिफ हो सके. स्वतंत्रता की लड़ाई में झारखंड के वीर सपूतों की भूमिका अतुलनीय है. झारखंड की धरती ने ऐसे-ऐसे महान शौर्य और पराक्रमी पुत्रों को जन्म दिया है, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन अपने लहू से सींचा है.
संबंधित खबर
और खबरें