चार साल की उम्र में हो गया था पोलियो
28 वर्षिय सुधीर हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ. सुधीर को तेज बुखार के कारण चार साल की उम्र में पोलियो हो गया था. लेकिन, उन्होंने इसे अपने संकल्प के आड़े नहीं आने दिया. सुधीर को खेलों में रुचि थी, जिसके कारण उन्हें भारोत्तोलन में रुचि हुई. साल 2013 में सुधीर ने अपने खेल करियर की शुरुआत की और 2016 में अपने पहले नेशनल में गोल्ड मेडल जीता. सुधीर ने 2018 में एशियाई पैरा गेम्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
Also Read: Commonwealth Games 2022 Day 8 Live: सुधीर ने भारत को दिलाया 6ठा गोल्ड, भारत के खाते में कुल 20 मेडल
‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया’
सुधीर वर्तमान में हरियाणा के लिए एक वरिष्ठ कोच (भारोत्तोलन) के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें 2018 में 17वीं सीनियर और 12वीं जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया’ भी नामित किया गया था. वहीं, अब सुधीर ने कॉमलवेल्थ गेम्स में पहली बार पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाकर इतिहास रच दिया है.
भारत को मिला छठा गोल्ड
बता दें कि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम ने गोल्ड जीता. इसी के साथ भारत अबतक कुल 20 मेडल जीत चुका है. जिसमें 7 सिल्वर और 7 कांस्य पदक भी शामिल है.