Suhana Khan B’day: 22 की हुई शाहरुख खान की लाडली सुहाना, मां गौरी और BFF अनन्या पांडे ने शेयर की ये फोटो

सुहाना खान की मां गौरी खान ने अपनी लाडली की अनसीन फोटो पोस्ट की है. तसवीर के साथ गौरी ने बेटी को बर्थडे विश किया है. वहीं, उनकी बीएफएफ अनन्या पांडे ने सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 1:42 PM
an image

Suhana Khan Birthday: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही है. सुहाना के फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उनके चाहने वाले स्टारकिड पर जमकर प्यार बरसाते है. सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है. स्टारकिड के बर्थडे पर उनकी मां गौरी खान, उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने तसवीरें शेयर कर खास पोस्ट लिखा है.

सुहाना खान की मां गौरी खान ने अपनी लाडली की अनसीन फोटो पोस्ट की है. इस तसवीर में सुहाना पिंक पैंट के साथ कलरफुल प्रिंटेड कोट में दिख रही है. उनके बाल खुले हुए है और वो कैमरे को देख रही है. पिंक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. गौरी खान का ये पोस्ट तुरन्त ही वायरल हो गया. इसपर सेलेब्स से लेकर फैंस हर कोई उन्हें विश कर रहा है.

सुहाना खान को बर्थडे विश करते हुए श्वेता बच्चन ने लिखा, जन्मदिन मुबारक. करण जौहर ने लिखा, जन्मदिन मुबारक डार्लिंग. फराह खान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो ब्यूटीफुल. संजय कपूर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुहाना. इसपर सुहाना ने दिल इमोजी बनाकर कमेंट किया. इसके अलावा इसपर नेहा धूपिया, जोया अख्तर, मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट किया.

वहीं, सुहाना खान की बीएफएफ अनन्या पांडे ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सुहाना की दो तसवीर लगाई. पहली तसवीर में वो और सुहाना साथ में दिख रहे है. सामने प्लेट में एक मफिन है जिस पर चॉकलेट के साथ हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी सबसे अच्छी लड़की को सबसे अच्छे दिल से जन्मदिन की बधाई. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.

वहीं, अनन्या पांडे ने एक और अनसीन तसवीर पोस्ट की है, जो उनके बचपन की है. इस फोटो में दोनों काफी प्यारे लग रहे है. अनन्या कैमरे को देख रही है और सुहाना उसे. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने इनफिनिटी वाला इमोजी बनाया. बता दें कि दोनों बचपन से दोस्त है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version