धनबाद, अशोक कुमार : बाल कल्याण समिति धनबाद के अधीन संचालित बोकारो के शेल्टर होम में युवक व धनबाद के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है. बोकारो स्थित लड़कों के शेल्टर होम में बांग्लादेशी युवक ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद से धनबाद व बोकारो की कल्याण समिति के पदाधिकारी उसकी लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले युवक को रेलवे चाइल्ड लाइन धनबाद ने रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए रेस्क्यू था. धनबाद सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया था. तब उसने खुद को बांग्लादेशी बताया था. घर का पता बांग्लादेश में फरीदपुर जिला बताया था. बाल कल्याण समिति ने उसे बोकारो स्थित लड़कों के शेल्टर होम सहयोग विलेज में रखा है. इधर वह बता रहा है कि उसके नाना दिल्ली में भजनपुरा के समीप रहते हैं, लेकिन उस पते पर जब दिल्ली सीडब्ल्यूसी के सहयोग से जांच करायी गयी तो कोई नहीं मिला.
संबंधित खबर
और खबरें