पश्चिम बंगाल : झूठ फैलाने के लिए तृणमूल ने मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर किया पेश : सुकांत मजूमदार

तृणमूल के इस जुलूस का नेतृत्व युवा तृणमूल की अध्यक्ष सायनी घोष करेंगी. युवा तृणमूल के महासचिव सौम्य बक्शी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी होगी.

By Shinki Singh | December 26, 2023 2:50 PM
an image

पश्चिम बंगाल के भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी को झूठ फैलाने के लिए तोड़-मरोड़कर पेश किया है. श्री मजूमदार ने साथ ही यह भी कहा कि एक दिन पहले टीईटी प्रश्नपत्र के कथित लीक रोकने में विफल रहने के मामले से ध्यान हटाने के लिए भी तृणमूल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. श्री मजूमदार का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह कहते सुने गये,‘बंगाल भक्ति आंदोलन का उद्गम स्थल रहा है और इसने ‘सनातन धर्म’ का सदियों समर्थन किया लेकिन वामपंथियों की वजह से वह इस रास्ते से कुछ समय के लिए भटक गया. जो लोग फुटबॉल खेल को गीता से अधिक महत्व देते हैं, वे सभी वामपंथी विचारधारा वाले हैं.

उन्होंने साबित किया है कि अल्प ज्ञान खतरनाक चीज होती है. बंगाल अब सही रास्ते पर चलेगा, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर को गीता पाठ के दिन से होगी.’ श्री मजूमदार ने कहा कि उनका तात्पर्य मौजूदा वामपंथियों से था और तृणमूल को हमें स्वामी जी की विचारधारा को लेकर सिखाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैंने स्वामी विवेकानंद की ओर इशारा नहीं किया. मैं कैसे कर सकता हूं? अगर आप वीडियो में मेरी टिप्पणी सुनेंगे, तो आप पायेंगे कि मैंने आज के वामपंथियों की बात कही है. तृणमूल राजनीति कर रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

Also Read: West Bengal : 24 दिसंबर को कोलकाता आयेंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक
आज राज्यभर में युवा तृणमूल का विरोध प्रदर्शन

स्वामी विवेकानंद को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की टिप्पणी के विरोध में आज युवा तृणमूल कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. स्वामीजी की तस्वीर, फुटबॉल लेकर राज्यभर में विरोध जुलूस निकालने की घोषणा की गयी है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का महानगर में कई कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक उत्तर व दक्षिण कोलकाता में जुलूस निकाला जायेगा. इसके साथ ही श्यामबाजार पांचमाथा मोड़ से स्वामी जी के आवास तक एक विरोध जुलूस निकाला जायेगा. इस जुलूस का नेतृत्व युवा तृणमूल की अध्यक्ष सायनी घोष करेंगी. युवा तृणमूल के महासचिव सौम्य बक्शी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी होगी.

Also Read: PHOTOS : अमित शाह और जे पी नड्डा पहुंचे कोलकाता,बंगाल में संगठनात्मक तैयारियों का करेंगे आकलन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version