Super Dancer Chapter 4: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र बनकर यमला पगला दीवाना पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO वायरल

सुपर डांसर चैप्टर 4 हेमा मालिनी गेस्ट बनकर इस हफ्ते आने वाली हैं. इस दौरान हेमा धर्मेंद्र के पॉपुलर सॉन्ग यमला पगला दीवाना पर जबरदस्त डांस करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस उनका हुक स्टेप भी करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 7:49 PM
feature

Super Dancer Chapter 4: सुपर डांसर चैप्टर 4 में हर हफ्ते बॉलीवुड सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आते है. इस वीक बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर शो पर आ रही हैं. इस दौरान शो के प्रोमोज वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें हेमा जट यमला पगला दीवाना पर धमाकेदार डांस करते हुए दिख रही हैं.

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर डांसर चैप्टर 4 का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में हेमा मालिनी और शिल्पा शेट्टी पूरे स्वैग के साथ जट यमला पगला दीवाना सॉन्ग पर कमाल के डांस स्टेप्स करते दिख रही हैं. वीडियो में हेमा मालिनी धर्मेंद्र का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हेमा मालिनी का अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे है. शिल्पा हेमा मालिनी को कॉपी करती हैं. हेमा वीडियो में कहती दिख रही हैं कि धरम जी बोलेंगे मुझे भरतनाट्यम सीखाओ. उनका डांस देखकर सारे कोरियोग्राफर्स उनके फैन हो जाते है.

Also Read: बैकलेस ड्रेस-सिर पर घूंघट, अजीब आउटफिट को लेकर ट्रोल हुई उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- आपको दूसरी स्टाइलिस्ट…

वहीं, शो की जज शिल्पा शेट्टी उन्हें साष्टांग दंडवत प्रणाम करती है. यूजर्स वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. गौरतलब है कि सुपर डांसर चैप्टर 4 का ये एपिसोड काफी मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. शो में फिलहाल सिर्फ 8 कंटेस्टेंट बचे है.

पिछले हफ्ते शो में गोविंदा और चंकी पांडे बतौर गेस्ट बनकर आए थे. सारे कंटेस्टेंट ने शो में उनके गानों पर डांस किया था और जजेज को खासा इंप्रेस कर दिया था. बता दें पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शो से दूरी बना ली थी. काफी दिनों के बाद वो शो पर वापस लौटी थी. हालांकि राज अब जेल से बाहर आ गए है.

Also Read: ना शाहरुख ना सलमान, बाहुबली फेम प्रभास सिर्फ इस बॉलीवुड एक्टर को इंस्टाग्राम पर करते हैं फॉलो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version