Surya Chalisa: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित, इस दिन सूर्य चालीसा का पाठ करने सभी कष्ट होंगे दूर
Surya Dev Chalisa in Hindi: सूर्य देव इस जगत की आत्मा है. सूर्य देव की कृपा से जातक को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
By Radheshyam Kushwaha | October 8, 2023 7:29 AM
Surya Dev Chalisa in Hindi: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. सूर्य देव की पूजा और सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व है. सूर्य देव इस जगत की आत्मा है. सूर्य की उपासना करने से मानसिक और शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है. सूर्य देव की कृपा से जातक को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. सूर्य चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही सिद्धि-बुद्धि,धन-बल और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है.
Surya Dev Chalisa in Hindi: सूर्यदेव की चालीसा
॥ दोहा ॥
कनक बदन कुण्डल मकर,मुक्ता माला अङ्ग।
पद्मासन स्थित ध्याइए,शंख चक्र के सङ्ग॥
॥ चौपाई ॥
जय सविता जय जयति दिवाकर!।सहस्रांशु! सप्ताश्व तिमिरहर॥