Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: रिया ने यूं किया सुशांत को याद, फैंस बोले- उनका मुस्कुराता चेहरा…

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है. आज दिवंगत अभिनेता की 38वीं जयंती है. उनकी याद में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति और रिया चक्रवर्ती ने भावुक पोस्ट किया.

By Divya Keshri | January 21, 2024 11:19 AM
an image

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 38वीं जयंती पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक्टर की तसवीर शेयर की है. बता दें कि एक्टर आज हमारे बीच नहीं है.

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टा स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत की ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें वो मुस्कुरा रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया. फोटो में उनका हंसता हुआ चेहरा नजर आ रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत की तसवीर देखकर फैंस इमोशनल हो गए है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उनका मुस्कुराता चेहरा आज भी सबको याद है. कई यूजर्स ने उनके नाम इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर लिखा.

रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने भी सुशांत को जयंती पर याद किया. शोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत को गले लगाते हुए तसवीर पोस्ट की. साथ ही उन्होंने एक व्हाइट हार्ट भी बनाया.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी जयंती पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “मेरे सोना सा भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम्हें हमेशा प्यार करता हूं… अनंत से शक्ति अनंत तक.”

श्वेता ने आगे कहा, “आशा है कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा करने और अच्छा बनने के लिए प्रेरित करते हैं. आपकी विरासत उन लाखों लोगों के लिए है जिन्हें आपने भगवान जैसा और उदार बनने के लिए प्रेरित किया है.

श्वेता ने आगे ये भी लिखा, हमारे मार्गदर्शक सितारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाएं. #हैप्पीबर्थडेसुशांतसिंहराजपूत. सुशांत दिवस.”

श्वेता के पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप आज भी हमारे दिलों में जिंदा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको जन्मदिन मुबारक हमारे हीरो. कई यूजर्स ने दिल वाला इमोजी भी बनाया.

पवित्र रिश्ता में अभिनय से सुशांत रातों-रात स्टार बन गए था, लेकिन एकता कपूर के इस टीवी शो से उनका डेब्यू नहीं हो पाया. उन्होंने किस देश में है दिल मेरा में प्रीत जुनेजा की भूमिका से अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version