Sushmita Sen Taali News : फिल्मों से लंबे समय से गायब चल रहीं सुष्मिता सेन पिछले कुछ सालों से ओटीटी पर नजर आ रही हैं. उनके फैन्स उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देख कर काफी खुश हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सुष्मिता की वेब सीरीज ‘आर्या’ ने धमाल मचाया था. फैन्स ने उन्हें काफी प्यार भी दिया था और अब उसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. लेकिन सुष्मिता सेन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि आर्या के तीसरे सीजन से पहले एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं. यह जियो सिनेमा पर 15 अगस्त से स्ट्रीम होगी. इसे लेकर वह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभिनेत्री इस प्रोजेक्ट में श्रीगौरी सावंत नाम का किरदार निभा रही हैं. इस बीच सुष्मिता सेन ने कई इंटरव्यूज में भी नजर आ रही हैं. इनमें से एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें बतायीं. सुष्मिता सेन ने बताया है कि वेब सीरीज ताली को लेकर उन्हें नेगेटिव कमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है. इस पर उन्होंने खुलकर बात की है.
संबंधित खबर
और खबरें