स्वरा भास्कर ने शादी के फंक्शन में पहना पाकिस्तान से आया खास लहंगा, अब फोटो शेयर कर साझा की जानकारी

हाल ही में स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने दिल्ली में एक और शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था. इवेंट के लिए कपल के आउटफिट्स खासतौर पर लाहौर से पहुंचे थे. स्वरा ने आउटफिट की डिटेल्स शेयर करते हुए नई क्लोज अप तस्वीरें पोस्ट कीं.

By Budhmani Minj | March 22, 2023 8:50 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker ) इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में वो फहद अहमद संग शादी के बंधन में बंध गईं. इसके बाद से वो लगातार फहद संग अपनी कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने वलीमा पोशाक की नई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने बनाया है.

भारी कढ़ाई वाले लहंगे में दिखीं स्वरा भास्कर

हाल ही में स्वरा और उनके पति फहद अहमद ने दिल्ली में एक और शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था. इवेंट के लिए कपल के आउटफिट्स खासतौर पर लाहौर से पहुंचे थे. स्वरा ने आउटफिट की डिटेल्स शेयर करते हुए नई क्लोज अप तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें वो बेज कलर की भारी कढ़ाई वाले लहंगे में दिख रही हैं. उन्होंने इसे एक चंकी माथा पट्टी और नोज रिंग के साथ पेयर किया. फहद ने सफेद शेरवानी, सफेद-सुनहरे दुपट्टे के साथ एक सुनहरा कुर्ता चुना था.


लाहौर से बरेली पहुंचा आउटफिट

जहां कुछ फोटो में वो सोलो पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं कुछ में वो रिसेप्शन वेन्यू पर दिख रही हैं. स्वरा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरा वालिमा आउटफिट लाहौर से दुबई-बॉम्बे-दिल्ली होते हुए आखिरकार बरेली आया! मैं लंबे समय से #AliXeeshan #AliXeeshanTheatreStudio की प्रतिभा पर अचंभित थी, जब मैंने उसे अपने काम @ Walima को पहनने के विचार के साथ बुलाया, तो उसकी गर्मजोशी और उदारता ने मुझे उस व्यक्ति की प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया.”

Also Read: राजपाल यादव को ऑफर किया गया था जेठालाल का रोल, इस वजह से ठुकराया था दिलीप जोशी वाला किरदार
रैली के दौरान मिले और प्यार हो गया

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहद से शादी की हैं जो समाजवादी पार्टी की युवा शाखा – समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. दोनों ने इस साल जनवरी में अपनी शादी को रजिस्टर किया था और सगाई कर ली. वे 2020 में एक रैली के दौरान मिले और प्यार हो गया. इस कपल ने हाल ही में दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे और हल्दी, मेहंदी और एक संगीतमय रात सहित शादी के उत्सवों की डिटेल्स साझा कह. उनकी शादी के रिसेप्शन में कई राजनीतिक नेता शामिल हुए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version