स्वरा भास्कर ने शेयर की बेडरूम की तस्वीर, कैप्शन की वजह से जमकर वायरल हो रही फोटो

इंस्टा स्टोरिज पर स्वरा ने करीने से सजाए गए बेडरूम की एक तस्वीर साझा की. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी मां के लिए एक छोटा सा नोट भी लिखा जिन्होंने ये पूरी व्यवस्था की थी.

By Budhmani Minj | March 3, 2023 1:49 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय रही है. वो सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स और कमेंट्स से हमेशा ही सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. जब पूरा बीटाउन अथिया शेट्टी-केएल राहुल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी से गुलजार था तो स्वरा भास्कर ने फरवरी में चुपके से सामाजिक कार्यकर्ता फहद अहमद खान के साथ शादी कर ली. अब उन्होंने अपने बेडरूम की तस्वीरें शेयर की हैं.

इंस्टा स्टोरिज पर स्वरा ने करीने से सजाए गए बेडरूम की एक तस्वीर साझा की. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी मां के लिए एक छोटा सा नोट भी लिखा जिन्होंने ये पूरी व्यवस्था की थी. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “माँ यह सुनिश्चित कर रही है कि मेरी एक फिल्मी सुहाग रात है!”

होम डेकोर स्टाइलिस्ट प्रियंका यादव को बेडरूम सजाने का काम सौंपा गया था. उन्होंने भी वही तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. हालांकि अब तस्वीर डिलीट कर दी गई हैं. स्वरा की मां इरा भास्कर को इस विचार के लिए श्रेय देते हुए उन्होंने लिखा, “हाहाहा आई लव इट !!” बाद में स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट को फिर से शेयर किया था. हालांकि स्वरा की इंस्टा स्टोरी से भी ये तस्वीरें हट चुकी हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत इसी साल 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज रजिस्टर की थी. उन्होंने 16 फरवरी को अपनी शादी की घोषणा करते हुए शादी की कई तस्वीरें पोस्ट करके अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. उन्होंने एक सादगीपूर्ण शादी का चुनाव करते हुए एक भव्य शादी से किनारा कर लिया. 17 फरवरी को उन्होंने साझा किया कि इस बड़े दिन के लिए उन्होंने अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version