Tata Harrier Facelift Delivery : टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 को ‘देसी लैंडरोवर’ हैरियर फेसलिफ्ट को सफारी के साथ भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के पहले 6 अक्टूबर से ही 25,000 रुपये के टोकन पेमेंट पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. कंपनी की ओर से इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स की इस एसयूवी कार को भारत में सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था. टाटा मोटर्स ने हैरियर फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, फीयरलेस और एडवेंचर शामिल है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने दिवाली से इस देसी लैंडरोवर कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि जिन लोगों ने इस एसयूवी कार की बुकिंग पहले कराई थी, धनतेरस से पहले उनके घर पर यह कार पहुंच जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें