Tata Tigor: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से बाजार में पेश की जा रही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. पिछले साल देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पुराने मॉडल टिगोर का इलेक्ट्रिक एडिशन बाजार में उतारा है. यह कार लोगों के बीच पहले से ही पॉपुलर है. इलेक्ट्रिक अवतार में आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. किफायती इलेक्ट्रिक कारों सेगमेंट में फिलहाल इसका कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन, प्रीमियम ऑप्शन के मामले में यह सिट्रोएन सी3 को टक्कर दे रही है. यह कार एडवांस्ड फीचर्स और लिथियम आयन बैटरी से लैस है. सिटी राइड के लिए यह लोगों का सस्ता साधन है. सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए टाटा की इस कार को तैनात किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान अयोध्या जाने वाले लोग इसे मोबाइल ऐप के जरिए भी बुक कराया जा सकता है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें