Tata Motors Micro SUV Car: देश में इस समय कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड काफी है. हुंडई, होंडा, महिंद्रा, मारुति, टोयोटा जैसी कार कंपनियां ग्राहकों के सामने आकर्षक लुक, डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई एसयूवी कारों को पेश कर रही हैं. ऐसे में, भला देसी कार बनाने वाली टाटा मोटर्स भी कहां पीछे रहने वाली थी. कम कीमत पर गरीबों और मिडिल क्लास फैमिली को किफायती कार देने वाली इस कंपनी ने 18 अक्टूबर 2021 को कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट वाले जमाने में माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच को लॉन्च किया था. पंच भले ही टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी कार है, लेकिन यह जुलाई 2023 में दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की एक्सटर को टक्कर देती है. हुंडई ने इस कार को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था. टाटा पंच छोटी होकर भी सफारी की तरह कम से कम पांच सवारियों को बैठाकर सफर कराती है और कीमत भी कम लेती है. आइए, इस माइक्रो एसयूवी कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें