नई दिल्ली : भारत में टिकाऊ और किफायती कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन कारों को धड़ाधड़ मार्केट में उतार रही है. खबर है कि टाटा ने वर्ष 1990 के दशक में जिस कार को एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) के तौर पर पेश की थी, उसे अब इलेक्ट्रिक वर्जन कार के तौर पर मार्केट में उतारेगी. कंपनी की ओर से इस पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, आने वाले कुछ दिनों में टाटा मोटर्स अपने पुराने मॉडलों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी में जुटी है. खबर है कि घरेलू कार निर्माता कंपनी जल्द ही भारत के कार मार्केट में कम से कम 5 पुराने मॉडल कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है. तो आइए, जानते हैं कि टाटा मोटर्स कौन-कौन सी पुराने मॉडल वाली कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में मार्केट में पेश करने वाली है.
संबंधित खबर
और खबरें