शिक्षक भर्ती घोटाला : ओएमआर शीट में फर्जीवाड़े के मामले में एक और गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया. सेन इस कंपनी में प्रोग्रामिंग ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था. कलकत्ता हाइकोर्ट में भी एस बसु रॉय एंड कंपनी की वैधता पर सवाल उठा चुका है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पार्थ और कौशिक के अलावा भी अन्य नाम सामने आ सकते हैं.

By Shinki Singh | October 17, 2023 5:18 PM
an image

कोलकाता, अमित शर्मा : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में मंगलवार को अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट (OMR Sheet) में कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कौशिक माझी है. वह एस बसु रॉय एंड कंपनी का निदेशक बताया गया है. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए ली जानेवाली परीक्षा के लिए ओएमआर शीट तैयार करने की जिम्मेदारी उसी कंपनी को दी गयी थी. माझी की गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही कंपनी के एक अन्य अधिकारी पार्थ सेन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उसी से पूछताछ में माझी के नाम का पता चला. मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए यहां निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में बुलाया गया था. जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में और सवालों के जवाब में विसंगतियां मिलने पर सीबीआई ने माझी को गिरफ्तार कर लिया.


पार्थ और कौशिक के अलावा भी अन्य नाम आ सकते हैं सामने

गौरतलब है कि सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट में कथित तौर पर छेड़छाड़ की जांच के तहत गत सितंबर महीने में एस बसु रॉय एंड कंपनी और उसके अधिकारियों के ठिकानों में छापेमारी की थी. इसमें सेन का हावड़ा स्थित आवास भी था. सेन के घर से मिले दस्तावेजों की जांच के बाद उसे गत सोमवार को सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया गया था. घंटों पूछताछ करने के बाद सवालों के जवाब में विसंगतियां मिलने पर सीबीआई अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया. सेन इस कंपनी में प्रोग्रामिंग ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था. कलकत्ता हाइकोर्ट में भी एस बसु रॉय एंड कंपनी की वैधता पर सवाल उठा चुका है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पार्थ और कौशिक के अलावा भी अन्य नाम सामने आ सकते हैं.

Also Read: Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवात, दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी से बारिश की संभावना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version