iPhone 15 खरीदनेवालों के लिए रिलायंस जियो का जबरदस्त ऑफर, देखें

Reliance Jio Recharge Plan for iPhone 15 - रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने के लिए 399 रुपये हर महीने के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के एलिजिबल हैं. इस प्लान में 3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन का फायदा मिलता है. आइए डीटेल से जानें इस ऑफर के बारे में-

By Rajeev Kumar | September 25, 2023 6:28 PM
feature

Reliance Jio Offer for iPhone 15 : रिलायंस जियो ने ‘मेक इन इंडिया’ आईफोन 15 कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर का ऐलान किया है. यह ऑफर केवल रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदे गए ‘मेक इन इंडिया’ iPhone 15 पर लागू है.

रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने के लिए 399 रुपये हर महीने के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के एलिजिबल हैं. इस प्लान में 3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन का फायदा मिलता है. आइए डीटेल से जानें इस ऑफर के बारे में-

iPhone 15 खरीदने पर मिलेगा कॉम्प्लिमेंट्री रीचार्ज – रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने (3GB/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के लिए 399 रुपये प्रति माह के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के पात्र हैं. ऐसे में 2,394 रुपये का लाभ मिलता है.

जियो का यह मेड इन इंडिया आईफोन 15 ऑफर 149 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर नये प्रीपेड एक्टिवेशन के लिए लागू है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए गैर-जियो ग्राहक नया सिम ले सकते हैं या एमएनपी करा सकते हैं.

iPhone 15 डिवाइस में नया प्रीपेड जियो सिम डालने पर कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर मोबाइल कनेक्शन पर 72 घंटे के भीतर ऑटो क्रेडिट हो जाएगा. एक बार जियो आईफोन 15 ऑफर उनके जियो नंबर पर जुड़ने पर योग्य ग्राहकों को एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. जियो कॉम्प्लिमेंट्री प्लान केवल iPhone 15 डिवाइसेज पर काम करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version