Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO Collection Day 2: शाहिद कपूर की फिल्म FLOP हुई या HIT, जानें टोटल कमाई

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya box office collection day 2: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. धीमी शुरुआत के बाद मूवी दूसरे दिन दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही. आपको बताते है दूसरे दिन का कलेक्शन.

By Divya Keshri | February 11, 2024 10:50 AM
an image

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया‘ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे.

‘तेरी बातों में उलझा जिया’ के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला. धीमी शुरुआत के बाद, दूसरे दिन फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ देखने को मिली.

‘तेरी बातों में उलझा जिया’ ने ओपनिंग डे पर 6.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन मूवी ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई फिल्म ने 16.20 करोड़ रुपए कर लिया है.

शनिवार को ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ को कुल मिलाकर 22.16% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. हालांकि कहा जा रहा है कि वेलेंटाइन्स डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफा होगा.

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर, कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 23 मिनट और 15 सेकंड है. इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है.

प्रभात खबर ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को ढाई स्टार दिया है. यह एक इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी है. इमपॉसिबल सी लगने वाली इस लव स्टोरी में एक अलहदा प्रेम कहानी है.

फिल्म की कहानी आर्यन की है. वह एक महत्वाकांक्षी रोबोटिक इंजीनियर है. उसका अपने काम पर इतना फोकस है कि उसे सपने भी रोबोट से ही शादी के आते है. ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहता है, लेकिन उसकी विशलिस्ट अपनी पत्नी के लिए बहुत ही लंबी है.

कहा जा रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स की ओर से इसपर कुछ कहा नहीं गया है.

शाहिद की आखिरी नाटकीय रिलीज जर्सी थी, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.93 करोड़ रुपये के साथ खुली और 19.68 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में समाप्त हुई.

कृति सेनन आखिरी बार फिल्म गणपथ में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. इसमें अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने काम किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version