भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल में भयावह आग, तीन विभाग जल कर खाक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल में अचानक भयावह आग लग गयी.जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर 12 बजे के करीब लगी. अचानक पाट घर से आग की लपटें देखी गयीं.

By Shinki Singh | January 6, 2023 12:38 PM
feature

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल में अचानक भयावह आग लग गयी. घटना की खबर पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से काफी नुकसान होने का बताया जा रहा है. पाट घर से फैली आग में तीन विभाग पूरी तरह से जल गये.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : बहुबाजार में गिरा मार्केट का बड़ा हिस्सा, कोई हताहत नहीं
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर 12 बजे के करीब लगी. अचानक पाट घर से आग की लपटें देखी गयीं. फिर जूट मिल के कर्मचारियों ने बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तुरंत ही आग ने भयावह रूप ले लिया. फिर सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जूट मिल के एक कर्मचारी विनोद कुमार साव ने बताया कि ठंड के समय अक्सर जूट मिलों में आग लगने की घटनाएं होती हैं, लेकिन इतनी भयावह आग नहीं लगती है. जिस तरह से आग लगी है, तीन विभाग पूरी तरह से जल गये हैं. स्पिनिंग, बैचिंग और वाइंडिंग विभाग पूरी तरह से जल गये हैं. श्रमिकों का कहना है कि काफी तैयार माल भी जल गया.

Also Read: कोलकाता के SSKM अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें
घटना के बाद बंद रही मिल 

आग लगने से लाखों के जूट के नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग की घटना के बाद मिल में उत्पादन का काम पूरी तरह से बंद रहा. नाइट शिफ्ट भी बंद कर दिया गया. शुक्रवार से मिल में काम होने की संभावना है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में दमकल अधिकारी का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी है. दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग बुझायी गयी. घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गयी.

Also Read: Gangasagar Mela : सीएम ने केन्द्र पर साधा निशाना, गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version