Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिच्छू गैंग के नाम का एक ग्रुप चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर एक ग्रुप है, जिसके सदस्यों को बिच्छू गैंग के नाम से जाना जा रहा है. इन लोगों ने गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी की, जब भाई ने इस बात का विरोध दर्ज किया तो उसे बुरी तरीके से पीट दिया गया, जिसके बाद उसका पैर टूट गया. पीड़ित ने थाने पर मामले की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी.
कौन है यह बिच्छू गैंग?
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि मंगलवार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में युवक इकट्ठा होकर एक पक्ष के दरवाजे पर मारपीट कर रहे हैं और आतंक मचा रहे हैं. व्हाट्सएप पर एक ग्रुप है, जिससे जुड़े सदस्यों को गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिच्छू गैंग के नाम से जाना जा रहा है. यह लोग व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी घटना की जानकारी दिए जाने पर आधे घंटे के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट करने तक को उतारू हो जाते हैं. सिर पर लाल पगड़ी इनका प्रतीक है.
गोला थाना क्षेत्र में इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इस मामले में चिल्लूपार से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन से इसकी शिकायत की है.
Also Read: Gorakhpur News: CM योगी के गोरखपुर में अपराधी बेखौफ, अब युवक की चाकू से गोदकर हत्या
बीते मई माह में मिश्रौली गांव में भाजपा के नेता के घर चढ़कर के कुछ लोगों ने पत्थर चलाए थे. इस मामले में भी तब सोशल मीडिया पर बिच्छू गैंग का नाम आया था. इसी मामले को लेकर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी व बांसगांव भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने सोशल मीडिया पर प्रशासन से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.
मेहडा गांव में भी हुई मारपीट में भी बिच्छू गैंग के सदस्यों की बात सामने आई थी. पंचायत चुनाव के दौरान भर्रोह गांव में कुछ युवकों ने घेर कर लाठी-डंडे से, चार-पांच युवकों का सिर फोड़ दिया था. उस घटना में भी तब इस गैंग का नाम सामने आया था.
(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)