The Legend of Hanuman Season 3 OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं द लीजेंड ऑफ हनुमान, यहां पढ़िए रिव्यू

The Legend of Hanuman Season 3 On OTT: दो ब्लॉकबस्टर सीजन के बाद आज आखिरकार द लीजेंड ऑफ हनुमान का तीसरा सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. आपके वीकेंड के लिए यह परफेक्ट टाइमपास है. आइये जानते हैं इसका रिव्यू कैसा है.

By Ashish Lata | January 12, 2024 12:01 PM
an image

The Legend of Hanuman Season 3 On OTT: द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. फैंस को फिल्म का ग्राफिक्स और डायलॉग्स काफी पसंद आ रहा है.

शरद देवराजन, जीवन जे. कांग और चारुवी अग्रवाल की ओर से विशेष रूप से डिज्नी+हॉटस्टार के लिए बनाई गई भारतीय एनिमेटेड सीरीज, 29 जनवरी, 2021 को अपनी शुरुआत की, जो ब्लॉकबस्टर बन गई.

सीरीज की अपार सफलता के कारण 27 जुलाई, 2021 को इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ. हनुमान एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है.

द लीजेंड ऑफ हनुमान 12 जनवरी, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. यह अंजनाद्रि गांव पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है.

सीरीज में दिखाया गया है कि जब भगवान महादेव भगवान राम की सेवा करने के लिए हनुमान के रूप में अवतरित होते हैं और एक शक्तिशाली योद्धा से भगवान में उनका परिवर्तन होता है और कैसे हनुमान भीषण अंधकार के बीच आशा की किरण बन जाते हैं.

द लीजेंड ऑफ हनुमान के कलाकारों में संकेत म्हात्रे ने श्री राम की भूमिका निभाई, सुरभि पांडे ने सीता की भूमिका निभाई, दमनदीप सिंह बग्गन ने हनुमान और शून्य दानव की भूमिका निभाई, विक्रांत चतुर्वेदी ने सुग्रीव की भूमिका निभाई, रिचर्ड जोएल ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई, शरद केलकर ने रावण का किरदार निभाया है.

वहीं रोहन जादव ने किशोर रावण, जाम्बवंत के रूप में शक्ति सिंह, वली के रूप में साहिल वैद, शूर्पणखा के रूप में तोशी सिन्हा, संपति के रूप में राजेश जॉली, हरिया के रूप में आदित्य राज शर्मा, अंगद के रूप में पुष्कर विजय, नल के रूप में रोहन वर्मा, पवन देव के रूप में शैलेन्द्र पांडे दिखाई दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ”हनुमान सीरीज जबरदस्त है… देखकर वाकई में मजा आ गया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ऐसी सीरीज हमे मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी देता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्या सीरीज है जबरदस्त वीकेंड के लिए परफेक्ट.”

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर एनिमेटेड सीरीज “द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3” पायरेसी का शिकार हो गई है. इसे तमिलरोकर्स, टेलीग्राम जैसे साइट्स पर फ्री में उपलब्ध है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version