बरेली में बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर भाग रहे ट्रक ने 4 लोगों को घायल किया, जानें कैसे हुई मजदूर की मौत

कैंट थाना क्षेत्र के रामगंगा तिराहा पर रविवार देर शाम को भरे बाजार में मच अफसरा तफरी गई . दो हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 9:06 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैंक कर्मी समेत 3 की मौत हो गई. बेकाबू ट्रक ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक उसे दौड़ाने लगा तो 4 अन्य लोग भी ट्रक की टक्कर से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

कैंट थाना क्षेत्र में ट्रक  से मची भगदड़

कैंट थाना क्षेत्र के रामगंगा तिराहा पर रविवार शाम थाना क्षेत्र के चनेहटा गांव निवासी राकेश कुमार अपने पड़ोसी प्रशांत कुमार के साथ बाइक से आ रहे थे.उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी.इससे दोनों की मौत हो गई है. राकेश कुमार पंजाब नेशनल बैंक की राजेंद्र नगर शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे. हादसे के बाद मौके से भाग रहे ट्रक ने एक अन्य बाइक में भी टक्कर मार दी. इससे 4 अन्य लोग घायल हो गए.इनको इलाज के लिए बदायूं रोड के सुभाषनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. हादसे के बाद मृतक परिवारों में कोहराम मच गया.


बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत

बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के जियानगला गांव निवासी माखनलाल (50 वर्ष) साइकिल से घर लौट रहे थे.रास्ते में बाइक ने टक्कर मार दी.इससे माखन लाल की मौत हो गई.मृतकों के परिजनों ने बताया कि बरसेर गांव से मजदूरी करने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. बरसेर शाहाबाद मार्ग पर तेजी से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version