KRK ने विवेक अग्निहोत्री का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए…

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ने 6छठें दिन महज 1200 प्रति शो कमाई की. जिसके बाद केआरके ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. साथ ही इतिहास रचने के लिए बधाई भी दी.

By Ashish Lata | October 5, 2023 10:19 AM
an image

विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म, ‘द वैक्सीन वॉर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिश्रित रिव्यू मिला था. हालांकि जितनी उम्मीद थी ये मूवी उनता खास कमाल नहीं कर पाई.

बताया जा रहा है कि द वैक्सीन वॉर करीब 10 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. हालांकि, यह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.

अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अभिनीत ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. 3 अक्टूबर को इसने बमुश्किल कोई पैसा कमाया.

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म 28 सितंबर को केवल 1.3 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे ‘फुकरे 3’ और कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज किया गया था.

‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में मंगलवार, 3 अक्टूबर को एक और गिरावट देखी गई और इसकी कमाई केवल 65 लाख रुपये रही.

इस लिहाज से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी बेल्ट में 3 अक्टूबर को कुल मिलाकर 10.77 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली.

अब केआरके ने विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, द वैक्सीन वॉर फिल्म #वैक्सीन वॉर ने मंगलवार को #पठान और #जवान के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नेट 1200 रुपये का कलेक्शन किया.

उन्होंने कहा, बधाई हो@vivekagnihotriएक नया इतिहास रचने के लिए. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब केआरके ने किसी मूवी का मजाक उड़ाया है.

अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके मशहूर हस्तियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वह हर किसी का मजाक उड़ाने के लिए काफी फेमस है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version