आगरा: चोर शहर की सड़क पर दौड़ा रहे चोरी की बाइक, चालान जब मालिकों के घर पहुंचा तो हुई जानकारी

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित लोको पायलट-गार्ड की लॉबी में खड़े होने वाले दो पहिया वाहन चोरी की लंबे समय से घटनाएं हो रहीं हैं लेकिन रिकॉर्ड में नहीं थीं. चोरों ने ट्रैफिक कानून तोड़े तो वाहन नंबर के आधार पर उनका चालान हो गया. जब यह चालान रसीद वाहन मालिकों के पते पर पहुंचा तो खुलासा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 8:43 PM
an image

Agra : छावनी स्टेशन पर मौजूद लोको पायलट और गार्ड की लॉबी में खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों की लंबे समय से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. कई बार पीड़ित लोको पायलेट्स और गार्ड ने इसकी शिकायत थाना जीआरपी और थाना सदर में की लेकिन दोनों ही थाने में उन्हें टहला दिया गया और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. वहीं अब चोरी किए गए वाहनों को आगरा में सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है.

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान कर जब चालान की कॉपी गाड़ी मालिक के घर भेजी तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. कर्मचारियों को अंदेशा है कि जो आरोपी उनके वाहनों को चला रहा है. अगर वह कोई भी वारदात को अंजाम देता है तो कर्मचारी फंस सकते हैं. क्योंकि पुलिस ने अभी तक उनकी तरफ से चोरी का मुकदमा ही दर्ज नहीं किया है.

7 महीने के अंदर 20 दो पहिया वाहन हो चुके हैं चोरी- बंसी बदन झा

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री बंसी बदन झा ने बताया कि लंबे समय से आगरा कैंट स्टेशन पर स्थित लोको पायलट और गार्ड लॉबी में बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. 6 से 7 महीने के अंतराल में करीब 15 से 20 दो पहिया वाहन यहां से चोरी हो चुके हैं. चोरी की घटना के बाद जब पीड़ित कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर थाना जीआरपी पहुंचे तो उन्हें बोल दिया गया कि यह मामला थाना सदर का है आप वहां पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं. जब पीड़ित थाना सदर पहुंचा तो वहां की पुलिस ने इस मामले को थाना जीआरपी के ऊपर टाल दिया.

कर्मचारियों का आरोप है कि लंबे समय तक उन्हें बाइक चोरी की शिकायत लिखवाने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. मंडल मंत्री ने बताया कि अभी कुछ महीनों पहले जिन कर्मचारियों के वाहन चोरी हुए थे उनके घर पर चालान की रसीद पहुंची. तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके वाहनों को चोरी करने वाले आरोपी सड़कों पर दौड़ आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मंडल मंत्री से शिकायत की और कहा कि अगर वाहन चोर हमारे वाहन में साथ किसी भी घटना को अंजाम देते हैं तो पुलिस हमारे ऊपर कारवाई कर देगी. क्योंकि अभी तक पुलिस ने हमारे वाहनों की चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है.

गाड़ी चोरी की नहीं दर्ज की जल्दी FIR- अमीर चंद

आगरा छावनी में लोको पायलट पद पर तैनात अमीर चंद के अनुसार 5 जुलाई 2019 को वह ड्यूटी के लिए आगरा छावनी स्टेशन पर अपनी स्कूटी संख्या यूपी 80 डीए 5992 लेकर पहुंचे थे. जिसे उन्होंने लॉबी में खड़ा कर दिया और 6 जुलाई को जब वह ड्यूटी से वापस लौटे तो उन्हें अपनी एक्टिवा वहां पर नहीं दिखाई दी. उन्होंने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो थाना सदर और थाना जीआरपी पुलिस ने उन्हें काफी टहलाया. लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया.

करीब 11 महीने बाद अमीर चंद के घर पर यातायात पुलिस द्वारा किए गए चालान की रसीद पहुंची. जिसमें लिखा था कि आपकी एक्टिवा का चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर किया गया है. अमीर चंद ने बताया कि 2019 में उनका एक्टिवा चोरी हो गया और 2021 में 11 महीने बाद आरोपी या कोई अन्य व्यक्ति उनकी एक्टिवा को सड़कों पर दौड़ा रहा है. ऐसे में अगर उनके वाहन से कोई घटना होती है तो पुलिस उनके ऊपर कारवाई कर सकती है.

लॉबी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं- मंडल मंत्री

मंडल मंत्री ने बताया कि इस मामले में पीड़ित कर्मचारियों के साथ हम लोगों ने आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह से 21 मार्च को मुलाकात कर शिकायत की थी. लेकिन उसके बाद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं लॉबी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े थे ऐसे में बाइक चोरी करने वाले चोरों को मौका मिल गया और इस दौरान उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया.

हालांकि, अब शिकायत करने के बाद कैमरे सही कर दिए गए हैं. मंडल मंत्री ने बताया कि पहले तो लॉबी से वाहन चोरी होते हैं और चोरी होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें आगरा में चलाया जा रहा है. कर्मचारी की शिकायत भी दर्ज नहीं की गई है. ऐसे में यह काफी गंभीर मामला है जिससे भविष्य में कर्मचारियों का उत्पीड़न हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version