वाहनों में बोर्ड लगा कर घूमने वालों की अब खैर नहीं, परिवहन विभाग जल्द चलायेगा अभियान, होगी कार्रवाई

परिवहन विभाग सरायकेला-खरसावां जिला में बेवजह वाहनों में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर चलने वालों पर शिंकजा कसेगी. बिना अनुमति के वाहनों पर बोर्ड लगाकर चलने पर विभाग कार्रवाई भी करेगा. जल्द ही जिला में अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 9:50 PM
an image

Jharkhand News (सरायकेला) : अपने वाहनों में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर घूमने वालों की अब खैर नहीं है. वाहन चालक गाड़ी से बोर्ड हटा लें वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बोर्ड लगा कर या नंबर प्लेट में अपना पद लिख कर घूमने वालों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि सरकार की ओर से गाड़ियों में बोर्ड लगाने पर चलने पर प्रतिबंध है. सिर्फ कोरोना गाइडलाइन के तहत जिन्हें अनुमति दी गयी है, वो ही वाहनों पर बोर्ड लगा कर चल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि देखा गया है कि कई निजी वाहनों में बड़े-बड़े अक्षरों में अपना पद लिख कर चलते हैं. खास कर नंबर प्लेट में भी लिखा रहता है जिसके कारण दुर्घटना होने के बावजूद सही से नंबर का पता नहीं चलता है. यही कारण है कि वाहनों का पता लगाने में दिक्कत होती है.

Also Read: भारतीय राजनीति के एक युग का अंत, Kalyan Singh के निधन पर बोले केंद्रीय मंत्री Arjun Munda

सरकार द्वारा सिर्फ जिले के जिन अधिकारियों व पदधारकों को बोर्ड लगाने की अनुमति दी है, वो ही अपने वाहनों में बोर्ड लगायें. जिन्हें अनुमति नहीं मिली है वो जल्द से जल्द अपने वाहनों में लिखे अक्षरों को हटा लें. उन्होंने कहा कि इसकी धर-पकड़ के लिए जिला में जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. इस दोरान वाहनों में आवश्यक बोर्ड लगे रहने पर कार्रवाई भी की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version