गोरखपुर के दक्षिणांचल स्थित बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार गांव की रहने वाली पुष्पा देवी (37) के पति थाईलैंड में रहकर बिजनेस करते थे. पुष्पा भी बच्चों के साथ बैंकॉक में रहती थी. 2017 में पति की मौत के बाद पुष्पा बच्चों के साथ रहती थी बैंकॉक का बिजनेस देखती थी. कोरोना काल से पुष्पा पैतृक निवास गोरखपुर में रहने लगी. पुष्पा और बच्चों के पास थाईलैंड की नागरिकता है. पुष्पा का थाईलैंड से जारी पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था. पासपोर्ट रिनुअल कराकर पुष्पा एक दिन पहले दिल्ली से लौटी थी.
सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुष्पा घर में थी. इसी दौरान बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे. एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दो अन्य घर में घुसे और पुष्पा पर कई फायर कर दिए. गोली लगने से पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लेकिन, बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज जब्त किया. फुटेज में तीन संदिग्ध बाइक पर फरार होते दिखाई दिए. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है.
(रिपोर्ट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)
Also Read: वनटांगिया में जेपी नड्डा का ग्रामीणों से संवाद, बोले- सही जगह बटन ना दबे तो चल जाती है गोली