लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अफीम तस्करी करते तीन युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. लातेहार पुलिस ने बालूमाथ-मैक्लुस्कीगंज मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीनों को पकड़ा है. तीनों के पास से 3 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरपा-बालूमाथ सड़क की ओर एक कार वाहन से तस्करी के लिए अफीम ले जाया रहा है. इसी सूचना की सत्यापन के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बालूमाथ-मैक्लुस्कीगंज मुख्य सड़क पर एक सफेद रंग की कार को पुलिस ने रुकवाई. कार की तलाशी लेने पर 3 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें