चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर: आज नहीं जागे तो सब कुछ लूट जायेगा. झारखंड मुश्किल दौर से गुजर रहा है. दो दशक बाद भी झारखंडियों के लिए नीति नहीं बन पायी है. नियोजन नीति भी अब तक नहीं बन सकी है. झारखंड की जमीन को बाहरी लोग लूट रहे हैं. ये बातें रविवार को हज़ारीबाग़ ज़िले के चौपारण ब्लॉक मैदान में आयोजित बदलाव संकल्प सभा को संबोधित करते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने रविवार को कहीं. टाइगर जयराम महतो को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. जयराम महतो ने कहा कि 60-40, नियोजन नीति झारखंडियों के जनमानस के खिलाफ है. राजनीतिक गलियारियों में भी झारखंडियों के साथ भेदभाव है. ऐसे में सभी झारखंडवासियों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी है. आज नहीं जागोगे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी. हजारीबाग में राजनीतिक गलियारियों में बाहरियों का कब्जा है. उसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. भवनाओं में बहने का समय नहीं है. 2024 में हजारीबाग का सांसद हजारीबाग का होगा. यही कहने आया हूं. गुजरात, बंगाल, यूपी, पंजाब एवं बिहार में बिहारी तो झारखंड की राजनीति में क्यों नहीं झारखंडी. दो दशक का हिसाब लेने का समय आ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें