Disha Patani Birthday: टाइगर श्रॉफ ने दिशा पटानी को बताया ‘एक्शन हीरो’, खास वीडियो पोस्ट कर लिखा ये मैसेज
दिशा पाटनी के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने खास वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दोनों साथ में दिख रहे है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'आशा है कि आप इस साल और भी ऊंची उड़ान भरेंगी. हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो!
By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2022 11:04 AM
Happy Birthday Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आज अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है. वो अक्सर अपने जिम से वीडियो शेयर करती है. एक्ट्रेस को सुबह से ही उनके चाहने वाले बर्थडे विश कर रहे है. ऐसे में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने दिशा को खास तरीके से बर्थडे विश किया है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दिशा पाटनी का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिशा टाइगर दिख रहे है. टाइगर शर्टलेस है और हवा में छलांग लगाते दिख रहे है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस भी हवा में टर्न लेते हुए जमीन पर लैंड करती दिख रही है. दिशा ने व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहना हुआ है.
टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आशा है कि आप इस साल और भी ऊंची उड़ान भरेंगी. हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो! आज स्वादिष्ट खाना खाओ और किल इट. एक्टर का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पिछले साल भी टाइगर ने एक वीडियो पोस्टकर एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया था.
फिल्मों की बात करें तो टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नजर आई थी. इसमें टाइगर के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसके अलावा विकास बहल निर्देशित ‘गणपथ’ को लेकर चर्चा में है. वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और रोहित धवन की ‘रैम्बो’ में भी काम कर रहे है.
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ साथ में फिल्म बागी 2 में काम कर चुके हैं. दिशा के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन 2’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘योद्धा’ में काम कर रही है. यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होगी. वो ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.