भाजपा सांसदों पर राज्य की बकाया राशि रोकने की साजिश में शामिल होने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों पर राज्य की बकाया राशि रोकने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कुमारग्राम में एक रैली में कहा, ‘टीएमसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आपके अधिकारों के लिए लड़ेगी. भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना के तहत धनराशि रोक दी है. भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों के लिए जारी होने वाली धनराशि को रोक दिया है और इस धनराशि का इस्तेमाल नयी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए किया जा रहा है.’
Also Read: West Bengal : गौ तस्करी मामले में CBI कोर्ट में पेश हुए अब्दुल लतीफ, निजी मुचलके पर मिली जमानत
भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, आरोपों को निराधार बताया
अभिषेक बनर्जी की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इन आरोपों को निराधार बताया. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘मनरेगा के तहत खर्च की गई राशि को लेकर राज्य सरकार द्वारा उपयोग प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के कारण राशि रोक दी गई है.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लिए धनराशि को रोकने के लिए केंद्र की कई बार आलोचना की है.
सोर्स : भाषा इनपुट से