पश्चिम बंगाल : ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी के करीबी बप्पादित्य दासगुप्ता को किया तलब

ईडी को लगता है कि बप्पादित्य पार्थ के नियमित संपर्क में थे. केंद्रीय जांच एजेंसी को लगता है कि शिक्षक भर्ती मामले में पार्थ की भूमिका के बारे में बप्पादित्य को काफी कुछ पता है. बप्पादित्या का नाम पिछले साल नवंबर में भर्ती घोटाले में शामिल था.

By Shinki Singh | February 7, 2024 1:20 PM
an image

पश्चिम बंगाल में ईडी ने शिक्षक भर्ती मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) की भूमिका की दोबारा जांच शुरू कर दी है. पार्थ को शिक्षक भर्ती मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. दूसरी ओर, सीबीआई सभी एसएससी मामलों में पार्थ की भूमिका की जांच कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, प्रारंभिक नियुक्ति में राज्य के पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच के लिए ईडी को सक्रिय कर दिया गया है और ईडी ने पार्थ के एक अन्य “करीबी” पार्षद को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 101 के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को समन भेजा है. इस हफ्ते उन्हें ईडी के कोलकाता कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने का आदेश दिया गया है.

बप्पादित्या पार्थ चटर्जी के है बेहद करीब

बप्पादित्य दासगुप्ता को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ‘करीबी और विश्वासपात्र’ के रूप में भी जाना जाता था. ईडी को लगता है कि बप्पादित्य पार्थ के नियमित संपर्क में थे. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी को लगता है कि शिक्षक भर्ती मामले में पार्थ की भूमिका के बारे में बप्पादित्य को काफी कुछ पता है. ऐसे में ईडी ने उन्हें तलब किया है ताकि उनसे पूछ-ताछ की जा सकें.

Also Read: West Bengal Breaking News : पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई तीन फरवरी तक टली
बप्पादित्या के घर की तलाशी के दौरान नौकरी से जुड़े दस्तावेज मिले

बप्पादित्य का नाम पिछले साल नवंबर में भर्ती घोटाले में शामिल था. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि उनके घर की तलाशी के दौरान नौकरी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक नियुक्ति के लिए अनुशंसा पत्र भी मिल गया है. इससे पहले 25 जनवरी को बप्पादित्य को सीबीआई के समन पर निजाम पैलेस में पेश हुए थे. वहां उनसे शिक्षक भर्ती मामले में फंसे राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ के घर कौन जाता था, इस बारे में पूछताछ की गई

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी ने पार्थ चटर्जी के करीबी को फिर किया तलब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version