तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी की साली की बढ़ी मुश्किलें , हाईकोर्ट ने हटाया रक्षाकवच

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर द्वारा दायर मामले को खारिज कर दिया.हालांकि, मेनका गंभीर भविष्य में ईडी के खिलाफ नई अदालती अर्जी दाखिल कर सकती हैं.

By Shinki Singh | January 6, 2023 2:55 PM
feature

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर द्वारा दायर मामले को खारिज कर दिया है. अब अभिषेक बनर्जी की साली को कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी. अब मेनका गंभीर के खिलाफ ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है.. उच्च न्यायालय ने पहले उन्हें गाय तस्करी मामले में अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था. ईडी उस आदेश को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में गयी थी. हालांकि अदालत ने ईडी की अर्जी का जवाब नहीं दिया, लेकिन हाईकोर्ट ने परिस्थितियों के अनुसार मामले को स्वीकार करने पर फैसला सुनाया. कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल पीठ ने शुक्रवार को मेनका का मामला खारिज कर दिया. हालांकि, मेनका गंभीर भविष्य में ईडी के खिलाफ नई अदालती अर्जी दाखिल कर सकती हैं. हाईकोर्ट ने उन्हें वह आजादी भी दी है.

Also Read: West Bengal News : ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को किया तलब
हाईकोर्ट ने मेनका गंभीर को गिरफ्तार नहीं करने का दिया था रक्षाकवच

पिछले साल ईडी ने कोयला तस्करी मामले में मेनका को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के खिलाफ अभिषेक बनर्जी की साली ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने ईडी को अंतरिम आदेश देकर कहा कि मेनका गंभीर को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और दिल्ली के बजाय कोलकाता में पूछताछ की जानी चाहिए.

मेनका गंभीर की बढ़ी मुश्किलें

हाईकोर्ट के द्वारा रक्षा कवच हटा लिये जाने से मेनका गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई है. गौरतलब है कि विदेश जाते वक्त ईडी ने मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर नोटिस थमाया था, जिसके खिलाफ मेनका गंभीर ने ईडी के खिलाफ मानहानि का मामला किया था. बैंकाक जाते समय मेनका गंभीर को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रोक दिया था. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट जाकर मेनका को उनके दफ्तर हाजिर होने का नोटिस थमाया था.

Also Read: West Bengal : विदेश यात्रा की अनुमति के लिए हाइकोर्ट पहुंची मेनका गंभीर,बुधवार को होगी मामले की सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version