Children’s Day 2023: आज है बाल दिवस, बच्चों को घुमा लाओ गुरुग्राम की ये खूबसूरत जगहें, देखें लिस्ट

Children’s Day 2023: 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन बच्चों का है. इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे.

By Shweta Pandey | November 14, 2023 11:16 AM
an image

Children’s Day 2023: 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन बच्चों का है. इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे.

इसलिए पंडित नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. अगर आप गुरुग्राम में हैं और बच्चों को कहीं घूमने के लिए सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं गुरुग्राम की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं.

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

आज के दिन बाल दिवस मनाया जा रहा है. अगर आप गुरुग्राम में हैं और अपने बच्चों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स जा सकते हैं. यहां एंटरटेनमेंट, एंडवेंचर और थिएटर आपको मिल जाएगा. बच्चों के साथ आप फन गेम खेलकर टाइम बिता सकते हैं.

हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम

बाल दिवस के मौके पर गुड़गांव का हैरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम आप जा सकते हैं. यहां आपको पुरानी कारों, स्कूटर, हवाई जहाज और रेलगाड़ी का संग्रह देखने को मिल जाएगा.

एंबियंस मॉल

बच्चों को आज के दिन शॉपिंग के लिए आप चाहे तो गुड़गांव के सबसे पॉपुलर प्लेस एंबियंस मॉल ले जा सकते हैं. यहां नामचीन ब्रांड्स के शोरूम के अलावा तमाम रेस्टोरेंट भी मौजूद है, जहां पर आप शॉपिंग के साथ-साथ खाने का आनंद उठा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version