कोलकाता में प्रचार के लिए उतरे बीजेपी के सितारे, आप भी देखिए नजारे

बंगाल चुनाव 2021 में इस बार सभी दलों ने फिल्म स्टार्स को विधानसभा पहुंचाने की ठान ली है. तृणमूल कांग्रेस की तरह इस बार भाजपा ने भी बड़ी संख्या में टॉलीवुड के स्टार्स को टिकट दिया है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने श्रावंती चटर्जी के साथ मिलकर पायल सरकार के लिए प्रचार किया. इन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 10:16 PM
an image

टॉलीवुड की दो नायिकाएं. श्रावंती चटर्जी और पायल सरकार. पायल सरकार को भाजपा ने बेहला पूर्व विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पायल सरकार के साथ दूसरी बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रावंती चटर्जी हैं. वह पायल की बाजू वाली विधानसभा सीट बेहला पश्चिम से चुनाव लड़ रही हैं.

टालीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने बेहाला में टॉलीगंज की दो अभिनेत्रियों पायल सरकार और श्रावंती चटर्जी के लिए मांगा वोट.

सितारों से सजे इस प्रचार अभियान के दौरान सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

तपती गर्मी में इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की.

भाजपा के इन तीन सितारों ने लोगों को विजय का प्रतीक दिखाया.

श्रावंती और पायल के साथ खुली जीप पर सवार बाबुल सुप्रियो ने लोगों को कभी गीत सुनाये, तो कभी नारे लगवाये.

श्रावंती चटर्जी ने लगातार रास्ते पर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version