Top 4 Beautiful Villages In India: भारत का कल्चर और रीति-रिवाज पूरी दुनियाभर में मशहूर है. भारतीय सभ्यता एक लम्बे समय तक विकसित हुई है और इसने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है, जिसमें कला, संगीत, नृत्य, शिक्षा, विज्ञान और धार्मिकता शामिल हैं. हमारे देश में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जो बेहद शांत और सुंदर हैं. अगर आप शहर में रहते हैं और ऐसी जगह घूमने की सोच रहे हैं जहां आपको गांव वाली फीलिंग चाहिए तो हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांवों के बारे में.
हिमाचल प्रदेश में एक छोटे से पहाड़ी पर स्थित कसोल बेहद खूबसूरत गांव है. यह एक अनूठा स्थान है जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और आध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. हरियाली से भरपूर घाटी में स्थित यहां गांव पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. आप यहां नदी किनारे बैठकर शांति का आनंद ले सकते हैं.
अगर आप भारत में ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं. जहां आपको शांति मिल सकते हैं आप नुब्रा वैली जा सकते हैं. यह लद्दाख में स्थित एक बेहद खूबसूरत घाटी है. जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फीले पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है.
भारत में घूमने के लिए बेस्ट गांव खोज रहे हैं तो मुन्नार जा सकते हैं. यह केरल में स्थित एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. यहां चारों ओर चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे. इस जगह शांति इतनी है कि आप अपनी सारी आप टेंशन को भूल जाएंगे. मुन्नार में आप बोटिंग भी कर सकते हैं.
उत्तराखंड में स्थित पंगोट एक छोटा से गांव है. जो नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर दूर पर स्थित है. यह बेहद शांत जगह है. यहां पक्षियों की लगभग 500 प्रजातियां पाई जाती हैं. अगर आप पक्षी प्रेमी हैं तो यहां जा सकते हैं. इसके अलावा इस गांव में आप बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहांसे सनसेट का भी खूबसूरत नजारे का आनंद आप ले सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे