झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड की फार्मर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) की दीदियों को इस बार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की अतिथि के रूप में बुलाया गया है. एफपीओ तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति की बोर्ड दीदी इस प्रतिष्ठित समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बुलाई गईं हैं. देश भर के अलग-अलग हिस्सों में बेहतर काम करने वाले एफपीओ के सदस्यों को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. तोरपा एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी, सचिव पुष्पा तोपनो के अलावा एमलेन बारला, श्यामा देवी, बहामनी भेंगरा, मंजुला कुजूर, आश्रिता देवी, आईलेन तोपनो, पूनम तोपनो तथा प्यारी आईंद दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी. सभी 25 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें