छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 72 कोरोना पॉजिटिव, सीआरपीएफ के तीन जवान भी संक्रमित
coronavirus chattisgarh: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CRPF) के तीन कर्मियों समेत 72 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus positive) की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3013 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें रायपुर जिले से 17, बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से नौ, बलरामपुर से सात, जांजगीर-चांपा से पांच, दंतेवाड़ा से चार, सरगुजा से तीन तथा कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर और बालोद जिले से एक—एक मरीज शामिल हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
By Agency | July 3, 2020 8:14 AM
रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तीन कर्मियों समेत 72 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3013 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें रायपुर जिले से 17, बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से नौ, बलरामपुर से सात, जांजगीर-चांपा से पांच, दंतेवाड़ा से चार, सरगुजा से तीन तथा कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर और बालोद जिले से एक—एक मरीज शामिल हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तीन कर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई. उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के इन कर्मचारियों ने पिछले दिनों दूसरे राज्यों की यात्रा की थी. वापसी के बाद इन्हें बचेली के कोरंटिन सेंटर में रखा गया था. भाषा के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल और बचेली क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की खदानों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सीआईएसएफ के 14 कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आज इलाज के बाद 59 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,66,656 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 3013 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में अभी तक कुल 2362 मरीजों को स्वस्थ्य होने के अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वर्तमान में 637 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हुई है.