कोडरमा, विकास कुमार : गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा. बताया जाता है कि एक मालगाड़ी रेल पटरी को ले जा रही थी. इस दौरान एक पटरी गिर जाने से दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ट्रेनें जो जहां-तहां खड़ी थी, उसे सामान्य कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें