कोडरमा – गोमो रेलखंड पर हुआ ट्रेन हादसा, तीन घंटे बाद लोगों को मिली राहत

गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन लगबग तीन घंटे तक बाधित रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 10:57 AM
feature

कोडरमा, विकास कुमार : गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा. बताया जाता है कि एक मालगाड़ी रेल पटरी को ले जा रही थी. इस दौरान एक पटरी गिर जाने से दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ट्रेनें जो जहां-तहां खड़ी थी, उसे सामान्य कराया गया.

इस घटना को बताया गया कि टकराने के बाद मुड़ी हुई रेल लाइन को संबंधित विभाग द्वारा काट कर अलग कर दिया गया. इस दौरान लगभग 05.20 बजे अप लाइन का परिचालन सामान्य किया गया और समय 07.05 बजे DN लाइन के मालगाड़ी को सही कर हीरोडीह ले जाया गया और DN लाइन का परिचालन सामान्य किया गया. बता दें कि यह घटना DN में चलती रेल लोड मालगाड़ी से रेल छिटकने की वजह से यह घटना घटी थी.

Also Read: राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल RIMS का हाल बदहाल, फर्श पर इलाज कराने को मजबूर है लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version