Indian Railways News: बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक, 27 अक्टूबर तक चलेगी रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है. इसमें वृद्धि करते हुए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 6:11 AM
feature

धनबाद: गर्मी छुट्टी के दौरान रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों की अवधि का विस्तार कर दिया है. ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब पांच जून से चार अक्टूबर तक किया जाएगा. ट्रेन संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह जुलाई से 26 अक्तूबर तक एवं ट्रेन संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 अक्टूबर तक किया जाएगा.

स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार

ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है. इसमें वृद्धि करते हुए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. अब यह ट्रेन पांच जून से चार अक्टूबर तक चलेगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू

रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी

ट्रेन संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को होगा. अब यह ट्रेन छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. यह ट्रेन अब 7 जुलाई से 27 अक्टूबर चलायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version