सुविधा के अभाव में अब तक नहीं खुला गिरिडीह के बगोदर में Trauma Center, हर कोई दे रहे अपने-अपने तर्क

गिरिडीह के बगोदर में अब तक ट्राॅमा सेंटर नहीं खुला है. बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. लेकिन, ऐन वक्त पर औरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की मांग उठी. उसके बाद से आज तक ट्रॉमा सेंटर अधर में लटक गया.

By Samir Ranjan | October 17, 2022 9:10 PM
an image

Jharkhand news: गिरिडीह के बगोदर में ट्रॉमा सेंटर बनना क्षेत्रवासियों के लिए एक अधूरा सपना बनकर रह गया है. आये दिन सड़क हादसे में घायलों का समुचित इलाज नहीं होने से मौत हो रही है. पिछले एक सप्ताह के भीतर जीटी रोड में हुए सड़क हादसे में अब-तक दो लोगों की जान जा चुकी है. बगोदर संतुरपी में वर्ष 2016 में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की जान गयी थी. इसके बावजूद बगोदर में ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) नहीं खुला. वर्तमान में घायलों के इलाज के लिए महज मरहम पट्टी के बाद बाहर रेफर करना मजबूरी है.

क्या है मामला

बता दें कि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. 15 अगस्त, 2022 को इसका उद्घाटन भी विधायक विनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में किया जाना था. उद्घाटन से पूर्व गिरिडीह डीसी एवं गिरिडीह सीएस ने निरीक्षण भी किया, लेकिन बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाय बगोदर के ही औरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की मांग किये जाने पर डीसी द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया. लेकिन, औरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.

अधर में लटका ट्रॉमा सेंटर

मालूम हो कि जीटी रोड, बरही में ट्रॉमा सेंटर है. वहीं, बरही से लेकर बगोदर और बगोदर से धनबाद के बीच एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है. इससे आये दिन सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो जा रही है. वर्तमान विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो द्वारा सदन में बगोदर में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की आवाज कई बार उठायी गयी. वहीं, इस वर्ष के सत्र में भी विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग सदन में उठायी गयी. इसके बाद प्रक्रिया में लाया गया और इसी साल 15 अगस्त को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही ट्रॉमा सेंटर खुलना था, लेकिन विभागीय कारणों से यह अधर पर लटका हुआ है. 

Also Read: झारखंड की सहिया बहनों की सुविधा में जल्द होगी बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिये संकेत

अक्तूबर-नवंबर में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की उम्मीद : विनोद सिंह

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी सुविधा और कुछ जरूरी चीजों के अभाव के कारण ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन नहीं हो सका. अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में सुविधा उपलब्ध होने पर ट्रॉमा सेंटर चालू किये जाने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उद्घाटन होना बड़ी बात नहीं है. अगर वहां मरीजों को खून चढ़ाने की भी सुविधा न दी जाए, तो ऐसे में ट्रॉमा सेंटर खुलना कोई मायने नहीं रहेगा. 

सुविधाओं की कमी के कारण नहीं खुल रहा ट्रॉमा सेंटर : डॉ विनय कुमार

इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने कहा कि एक्सपर्ट चिकित्सक और सुविधाओं की कमी के कारण बगोदर में ट्रॉमा सेंटर नहीं खुल रहा है. ट्रॉमा सेंटर में ब्लड बैंक, अस्पताल आने-जाने में सुविधा, फंड की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके अलावे प्रचुर मात्रा में दवा, ब्लड बैंक, एक्सरे मशीन को रखने के लिए एसी की व्यवस्था 24 घंटा होनी चाहिए. सारी सुविधा की व्यवस्था होने के बाद ही ट्रॉमा सेंटर खोला जा सकता है, ताकि आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version