WB News :राहुल गांधी के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने की बात कहा,I-N-D-I-A गठबंधन की अगली बैठक में होंगी शामिल
भविष्य में जब भी कांग्रेस कोई अनुकूल तारीख लेकर आयेगी, विपक्षी नेता जल्द ही बैठक करेंगे और वह भी अवश्य शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि वह राज्य की सीएम हैं, मुख्यमंत्रियों का एक शेड्यूल होता है. इतने कम समय में अचानक बैठक में बुलाये जाने पर सीएम शामिल नहीं हो सकते हैं.
By Shinki Singh | December 6, 2023 6:48 PM
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों को लेकर बने नये I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर कई प्रकार की अटकलें उठ रही थीं. बुधवार को उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक को लेकर मंगलवार को राहुल गांधी ने उनको फोन किया था और उन्होंने कहा है कि I-N-D-I-A गठबंधन की अगली बैठक में वह अवश्य शामिल होंगी. गौरतलब है कि बुधवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक होने वाली थी. इसे लेकर राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि उनको बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी, इसलिए बैठक में शामिल होने या प्रतिनिधि भेजने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बारे में कहा कि राहुल गांधी ने उनको फोन किया था और इस बारे में उनसे बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी कांग्रेस कोई अनुकूल तारीख लेकर आयेगी, विपक्षी नेता जल्द ही बैठक करेंगे और वह भी अवश्य शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि वह राज्य की सीएम हैं, मुख्यमंत्रियों का एक शेड्यूल होता है. इतने कम समय में अचानक बैठक में बुलाये जाने पर सीएम शामिल नहीं हो सकते हैं.
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि उनको पहले सूचित नहीं किया गया था. एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने उनको फोन किया और मीटिंग के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्रियों का शेड्यूल होता है. उन्हें या उनके समकक्ष मुख्यमंत्रियों को कम से कम सात या 10 दिन पहले निमंत्रण की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि अन्य मुख्यमंत्रियों की भी बैठकें होती हैं. उन्हें कार्यक्रम के बारे में सात दिन पहले या 10 दिन पहले जानने की जरूरत है.