ओडिशा के संबलपुर स्थित बुर्ला थाना क्षेत्र के ए कंटापाली चौक के पास एक दर्दनाक हादसे में चार लोग और 20 मवेशियों की जान चली गयी. हादसा गुरुवार रात 10:45 बजे उस समय हुआ जब कोलकाता-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ए कंटापाली चौक के पास मवेशियों से लदे ट्रक को खड़ा कर पशु कारोबारी खाना बनाने में मशगूल थे. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़े मवेशियों से लदे ट्रक को टक्कर मार दी. नतीजतन मवेशियों से लदा ट्रक पलट गया और खाना बना रहे लोगों पर गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की बुर्ला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार अब तक की तफ्तीश से लग रहा है कि सभी मृतक बरगढ़ जिले से मवेशी खरीदकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. जिन मृतकों की पहचान हुई है उनमें शेख मोहम्मद (नदिया जिला), शेख मनीरुल (हावड़ा जिला) तथा शेख शाह आलम (पश्चिमी मेदिनीपुर) शामिल हैं. वहीं चौथे मृतक की पहचान का प्रयास अभी जारी है. हादसे में 20 मवेशियों की भी मौत होने की सूचना है.
संबंधित खबर
और खबरें